हाथरस में सपा प्रदेश सचिव बृजमोहन राही हाउस अरेस्ट:आगरा जा रहे प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने से रोका
हाथरस में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बृजमोहन राही को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। उन्हें आगरा जनपद के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव गिजौली में एक पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे सपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल होना था। पुलिस ने राही के घर पर पूरी रात पहरा दिया और आज दोपहर भी पुलिसकर्मी उनके आवास पर मौजूद रहे। स्थानीय पुलिस प्रशासन को प्रतिनिधिमंडल के आगरा जाने की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।राही ने बताया कि वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में जा रहे 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। इस प्रतिनिधिमंडल को आगरा में पीड़ित परिवार से मुलाकात करनी थी। दलित विरोधी है भाजपा सरकार राही ने पुलिस कार्रवाई को सरकार की दलित विरोधी और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) विरोधी मानसिकता बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें सुमन जी के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिलने जाना था, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। अन्य सपा नेताओं पर भी पुलिस और खुफिया तंत्र की नजर रही।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Rod2MUK
Leave a Reply