हाथरस में वायरल फीवर का प्रकोप:सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भरमार, सावधानी बरतने की सलाह

हाथरस में बदलते मौसम के कारण वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ गया है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को 400 से अधिक मरीज वायरल फीवर के लक्षणों के साथ पहुंचे। निजी अस्पतालों में भी ऐसे मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है। जिले में रात और सुबह के तापमान में गिरावट आ रही है, जबकि दिन में धूप निकल रही है। इस मौसमी बदलाव के साथ ही शहर और देहात के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। चिकित्सकों के अनुसार, मौसम परिवर्तन का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इस स्थिति में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि वे संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। मच्छरों से करें अपना बचाव… जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि बदलते मौसम में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने बीमार महसूस होने पर तुरंत योग्य चिकित्सक से सलाह लेने की बात कही। डॉ. कुमार ने साफ-सफाई का ध्यान रखने, छत पर सोने से बचने, पूरी बाजू के कपड़े पहनने और मच्छरों से बचाव करने की भी सलाह दी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RVuyzGk