हाथरस में महिला की प्रसव के बाद मौत:मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

हाथरस के सासनी कोतवाली क्षेत्र के वीरनगर गांव में प्रसव के बाद एक विवाहिता की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न तथा लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक विवाहिता की पहचान 24 वर्षीय वीनेश उर्फ पप्पी के रूप में हुई है, जो राजस्थान के डींग की रहने वाली थी। करीब साढ़े छह साल पहले उसकी शादी वीरनगर निवासी सचिन से हुई थी। वीनेश ने शादी के बाद दो बच्चों को जन्म दिया था। हाल ही में वीनेश ने एक बच्ची को जन्म दिया था। प्रसव के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। वीनेश उर्फ पप्पी की मौत की खबर मिलते ही उसके भाई और अन्य मायके पक्ष के सदस्य वीरनगर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा… भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे और उनकी लापरवाही के कारण ही उसकी मौत हुई है। पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/algAPVT