हाथरस में पूर्व बार अध्यक्ष से साइबर ठगी का प्रयास:पुलिस अधिकारी बन मांगे 1 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज
हाथरस में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार भारद्वाज से साइबर ठग ने पुलिस अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी का प्रयास किया है। ठग ने खुद को पुलिस उपनिरीक्षक बताकर उनसे एक लाख रुपए की मांग की। इस संबंध में साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।भारद्वाज ने अपनी तहरीर में बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को सब इंस्पेक्टर संजय शर्मा बताया और कहा कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर एक शिकायत दर्ज हुई है। इस शिकायत को खत्म कराने के लिए एक लाख रुपए देने होंगे। इसके बाद 2 अक्टूबर को उन्हें फिर से एक कॉल आई, जिसमें धमकी देते हुए रुपयों की मांग दोहराई गई। ठग ने व्हाट्सएप पर पुलिस की वर्दी में अपनी तस्वीरें भी भेजी हैं और लगातार उन्हें परेशान कर रहा है। साइबर अपराध थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉल डिटेल्स और व्हाट्सएप चैट की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wEQeJ82
Leave a Reply