हाथरस में पुलिस ने 6 ठग किए गिरफ्तार:किराए के खातों से करते थे ऑनलाइन धोखाधड़ी, 17 एटीएम कार्ड, आधार, कैश मिला
हाथरस में एसओजी टीम और थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में ठगी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने किराए के बैंक खातों का उपयोग कर धोखाधड़ी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति अलीगढ़ बाईपास की ओर जाने वाली सड़क पर गंगाधाम कॉलोनी की पुलिया के पास खड़े हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, टीम ने मौके से इन छह अभियुक्तों को धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अंसार, हमजा, हाशिम और इरफान जैसे सदस्य भोले-भाले लोगों को लालच देकर उनके नाम पर खुले बैंक खाते किराए पर लेते थे। इन खातों से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एटीएम कार्ड मुख्य आरोपी बसीम को सौंप दिए जाते थे। बसीम इन खाताधारकों को 5,000 रुपये देता था, जिसमें से 2,500 रुपये खाताधारक को मिलते थे। इसके बाद, बसीम अपने गांव के मुस्तकीम, आरिफ, अल्ताफ, इरफान, वारिस, साहिल और आदिद को खाता संख्या उपलब्ध कराता था। ये सातों खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर लोगों का विश्वास जीतते थे और ट्रांसफर होने की बात कहकर घरेलू सामान कम कीमत पर बेचने का झांसा देते थे। कम कीमत और आर्मी ऑफिसर की बातों में आकर लोग सामान खरीदने के लिए लोन लेने हेतु बैंक खाते खुलवाते थे। ठग इन भोले-भाले लोगों को फंसाकर धोखाधड़ी से प्राप्त पैसे किराए के खातों में ट्रांसफर करवा लेते थे। इसके बाद, बसीम इन खातों से पैसे निकालकर अन्य आरोपियों के खातों में भेज देता था और उसे कुल राशि का 10 प्रतिशत हिस्सा मिलता था। आगरा और भरतपुर के रहने वाली हैं आरोपी गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भरतपुर के गांव टायडा निवासी बसीम, आगरा के हामिदनगर थाना शाहगंज निवासी अंसार, आजमपाड़ा शाहगंज आगरा निवासी हमजा, बिल्लौचपुरा लोहामंडी आगरा निवासी हाशिम, भरतपुर के उधाका थाना कामा निवासी तारिफ और इरफान शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15,000 रुपये नकद, 17 एटीएम कार्ड, 8 मोबाइल फोन, 13 कूटरचित आधार कार्ड और एक पासबुक बरामद की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/c1Ka27M
Leave a Reply