हाथरस में दुकान के पास मिला युवक का शव:बीमारी से मौत की आशंका, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा; परिजनों को दी सूचना

हाथरस में बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे सादाबाद इंटर कॉलेज के पास एक साइकिल की दुकान के सामने एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान मोहल्ला राम मंदिर निवासी लांगुरिया पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, युवक सुबह से ही साइकिल की दुकान के सामने सो रहा था। दोपहर में जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचा, तो उसने युवक को हटाने का प्रयास किया। इस दौरान दुकानदार को पता चला कि युवक की मृत्यु हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मृतक लांगुरिया काफी समय से बीमार चल रहा था। वह पहले एक शौकर की दुकान पर काम करता था। बीमारी के कारण वह अक्सर सड़क किनारे ही रात बिताता था। उसकी मृत्यु का कारण अभी अज्ञात है, लेकिन बीमारी को एक संभावित वजह माना जा रहा है। घटना की सूचना तत्काल 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक को उठाने का प्रयास किया, तो वह नहीं उठा। इसके बाद कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/L9Zqgf0