हाथरस में आकाशीय बिजली गिरी, दो किसानों की मौत:अलग-अलग इलाके में हादसा, फोन न लगने पर एक की पत्नी देखने पहुंची थी
हाथरस में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। ये घटनाएं जिले के सासनी और सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हुईं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पहली घटना सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव छौंड़ा में हुई। मंगलवार सुबह 31 वर्षीय देवेंद्र सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह अपने खेत पर काम करने गए थे। जब काफी समय तक उनका फोन नहीं लगा, तो उनकी पत्नी धर्मवती उन्हें देखने खेत पर पहुंचीं। वहां देवेंद्र मृत अवस्था में पड़े मिले। परिजनों के अनुसार, उनकी मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। देवेंद्र अपने पीछे पत्नी और दो जुड़वा बच्चे छोड़ गए हैं। दूसरी घटना सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के चरणपुरा गांव में हुई। यहां 55 वर्षीय किसान प्रेम प्रकाश पुत्र बाबूलाल की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। प्रेम प्रकाश सुबह शौच के लिए अपने खेत पर गए थे। इसी दौरान तेज बारिश के साथ बिजली चमकी और एक जोरदार धमाके के साथ उनके पास गिरी। इस हादसे में प्रेम प्रकाश गंभीर रूप से झुलस गए और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वे खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KhAsvRk
Leave a Reply