हाथरस के बाइक शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या:अलीगढ़ में बस में चढ़ते समय बदमाशों ने की फायरिंग, बाइक से आए थे हमलावर

हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कचोरा निवासी अभिषेक गुप्ता की अलीगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अलीगढ़ में आज देर शाम हुई इस घटना के बाद सिकंदराराऊ क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया। अलीगढ़ के कस्बा खैर स्थित टीवीएस बाइक शोरूम के मालिक 25 वर्षीय अभिषेक गुप्ता की अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र में खेरेश्वर चौराहा पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात 26 सितंबर देर शाम उस समय हुई, जब वे अपने पिता और चचेरे भाई संग गांव कचोरा, हाथरस जाने के लिए रोडवेज बस में चढ़ रहे थे। तभी बाइक सवार हमलावर अभिषेक को चेहरे पर गोली मारकर भाग गए। हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कचोरा निवासी गल्ला आढ़ती नीरज गुप्ता ने 21 अगस्त को अलीगढ़ के कस्बा खैर में टीवीएस बाइक का शोरूम खोला था। जिसका संचालन उनका बड़ा बेटा अभिषेक गुप्ता करता था। कभी-कभार वह खैर में रुक जाता था और कभी अपने गांव भी चला जाता था। शुक्रवार को शोरूम पर उसके पिता नीरज और चचेरा भाई जीतू भी आए हुए थे। देर शाम शोरूम बंद कर तीनों गांव जाने के लिए खैर से किसी वाहन से खेरेश्वर चौराहा पहुंचे। वहां कुछ देर पुलिस बूथ के पास बस का इंतजार करने के बाद सिकंदराराऊ जाने के लिए रोडवेज बस में सवार हो रहे थे। तभी बाइक पर आए दो युवकों ने आते ही बस में चढ़ते अभिषेक को निशाना बनाकर चेहरे पर गोली मार दी। गोली माथे के आसपास लगी। इसके बाद हमलावर नादा पुल की ओर भाग गए। घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। आनन-फानन सूचना पर इलाका पुलिस व लोग एकत्रित हो गए। घायल अभिषेक को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिवार के अन्य सदस्य अलीगढ़ पहुंच गए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mipesBk