हाई टेंशन तार गिरने से दो छात्राओं की मौत:जेई-एसडीओ पर एफआईआर दर्ज, निलंबन के आदेश, परिवारों को 5-5 लाख की मदद
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीरा बस्ती गांव में बुधवार को सेंट जेवियर स्कूल, धरहरा से पढ़कर लौट रही दो सगी बहनों की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। सड़क पर जल जमाव के कारण गिरे हुए हाई टेंशन तार से दोनों छात्राएं मौके पर ही काल के गाल में समा गईं। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। स्थानीय लाइनमैन और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में एक टूटा हुआ तार मिला। बिजली विभाग के एक्सियन नरेंद्र के अनुसार, स्थानीय लोगों से पूछताछ में तार बदलने की कोई शिकायत सामने नहीं आई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला चिकित्सालय जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने इस घटना को रोका जा सकने वाला बताया। डीएम ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइज़िंग डिवीजन ऑफिसर को जिम्मेदार ठहराया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने मृतक छात्राओं की मां सुनीता देवी की तहरीर पर एसडीओ तथा जेई के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक छात्राओं के परिवारों को राहत देते हुए प्रत्येक को पांच लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply