हाईवे पर ट्रक की टक्कर से युवक की मौत:सीतापुर में हादसे में घायल अस्पताल में भर्ती, फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश
सीतापुर के थाना खैराबाद क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम नेशनल हाईवे-30 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा अकीलपुर गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान विनय कुमार पुत्र उमर निवासी खैराबाद के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक का नाम गुलाब पाल बताया जा रहा है। दोनों किसी काम से बाइक से सीतापुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे अकीलपुर के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल गुलाब पाल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, विनय कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना खैराबाद प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। हादसे में शामिल ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी चालक की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BPlNSVG
Leave a Reply