हाईकोर्ट बेंच के लिए वेस्ट यूपी में कल बड़ा प्रदर्शन:मेरठ में कचहरी से बेगमपुल तक पैदल मार्च, अधिवक्ता करेंगे कार्य बहिष्कार

पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर शनिवार को 22 जनपदों में एक साथ आंदोलन होगा। केंद्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले होने वाले इस आंदोलन में सभी जनपदों के अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे। मेरठ में कल सुबह 10:30 बजे बार कार्यालय से बेगमपुल तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। बेगमपुल पर 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया जाएगा। इस आंदोलन को जन आंदोलन का रूप देने के लिए सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, व्यापारी संघों और किसान संगठनों का समर्थन मिला है। केंद्रीय संघर्ष समिति ने बताया कि 30 सितंबर को प्रधानमंत्री के मेरठ दौरे पर उनसे मुलाकात का समय मांगा जाएगा। समिति के अनुसार पिछले 50 वर्षों से चल रही इस मांग को किसी भी सरकार ने गलत नहीं ठहराया है। हाईकोर्ट में न्याय पाने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लाखों मामले लंबित हैं। समिति ने स्पष्ट किया कि बेंच का विरोध केवल प्रयागराज शहर के कुछ अधिवक्ता ही कर रहे हैं। पूर्वांचल में इसका कोई विरोध नहीं है। गोरखपुर और वाराणसी समेत कई जनपदों में भी बेंच की मांग की जा रही है और वे पश्चिम में बेंच की स्थापना का समर्थन कर रहे हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर