हाईकोर्ट बेंच की मांग पर हड़ताल:पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग तेज, कैराना-शामली के अधिवक्ता हड़ताल पर
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। शनिवार को कैराना, शामली और उन्न तहसील के अधिवक्ताओं ने अदालतों का बहिष्कार करते हुए हड़ताल की। अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन भेजा। इसमें उल्लेख किया गया कि पिछले कई वर्षों से पश्चिमी यूपी के अधिवक्ता और आम जनता हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। ज्ञापन में बताया गया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुल 22 जिले आते हैं, जिनकी आबादी सात करोड़ से अधिक है। इतनी बड़ी जनसंख्या के बावजूद यहां हाईकोर्ट की बेंच न होने से लोगों को न्याय पाने के लिए इलाहाबाद या लखनऊ तक भटकना पड़ता है। हड़ताल के दौरान अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार से जल्द से जल्द बेंच की स्थापना की मांग की। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply