हरिद्वार में चलती बाइक में लगी आग:धुआं उठता देख युवक बाइक छोड़ भागा, आधे घंटे तक हाईवे रहा बंद

उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को बीच सड़क अचानक एक बाइक में आग लग गई। बाइक सवार ने जैसे ही धुआं उठता देखा, तुरंत ब्रेक लगाया और कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरी बाइक आग के गोले में तब्दील हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना कोतवाली क्षेत्र के ऋषिकुल पुल पर हुई। आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अचानक लगी आग से कुछ देर तक ट्रैफिक भी जाम हो गया था। हालांकि आग बुझते ही सड़क पर यातायात फिर से सामान्य कर दिया गया। हादसे की 2 तस्वीरें देखें…. अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें पूरी खबर… बाइक सवार ने भागकर बचाई जान मेरठ निवासी विकास कुमार अपनी बाइक से हरिद्वार से मेरठ लौट रहा था। ऋषिकुल पुल के पास अचानक उसकी बाइक से धुआं उठने लगा। उसने तुरंत ब्रेक लगाया और बाइक को साइड में खड़ा कर दिया। चंद सेकेंड में बाइक में आग लग गई और लपटें ऊपर तक उठ गईं। मौके पर मौजूद लोग भी दूर हटकर खड़े हो गए। मौके पर अफरा-तफरी, ट्रैफिक रुका बाइक में आग लगने से ऋषिकुल पुल के पास अफरा-तफरी मच गई। लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे तो वहीं कुछ राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया। करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। बाद में फायर कर्मियों ने आग बुझाई और यातायात बहाल कर दिया। अब जानिए किस कारण लगी आग मायापुर फायर स्टेशन में कार्यरत फायरमैन जयवीर अहूजा ने बताया कि बाइक में आग लगने की वजह तकनीकी खराबी या इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट हो सकती है। फिलहाल जांच की जा रही है। आमतौर पर बाइक में आग लगने के पीछे पेट्रोल लीकेज, वायरिंग फॉल्ट और इंजन हीटिंग मुख्य कारण होते हैं। राहगीर बोले- हादसा खतरनाक हो सकता था मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह हादसा काफी खतरनाक हो सकता था। अगर बाइक सवार समय रहते कूदकर बाइक से नहीं उतरता तो उसे जान का बड़ा खतरा हो सकता था। लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड ने तुरंत पहुंचकर लपटों को बुझाया, वर्ना आग बाइक की टंकी में ब्लास्ट भी हो सकता था। फायरमैन बोले- लंबी यात्रा के लिए सर्विसिंग कराएं हादसे के बाद जानकारी देते हुए फायरमैन जयवीर अहूजा ने कहा- बाइक और कार चालकों को लंबी दूरी की यात्रा से पहले गाड़ियों की सर्विसिंग जरूर करानी चाहिए। किसी भी तरह की फ्यूल लीकेज या वायरिंग की समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। साथ ही, यात्रा के दौरान अगर वाहन से धुआं उठता दिखे तो तुरंत बाइक से उतर जाना चाहिए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/z5skmyU