हरिओम की याद में कैंडल मार्च, न्याय की मांग:रायबरेली मॉब लिंचिंग के आरोपियों को फांसी देने की मांग

फतेहपुर जिले में मंगलवार रात हरिओम बाल्मीकि की याद में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने रायबरेली मॉब लिंचिंग के आरोपियों को फांसी देने की मांग की। फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के तुरबाली का पुरवा मोहल्ला निवासी गंगादीन पासवान के 40 वर्षीय पुत्र हरिओम बाल्मीकि की 1 अक्टूबर की रात रायबरेली में मॉब लिंचिंग के दौरान पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। हरिओम को न्याय दिलाने के लिए परिजनों के साथ कांग्रेस नेता शिवकांत तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार रात 8:30 बजे यह कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। मृतक हरिओम की छोटी बहन कुसुमा ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। उनके भाई और पिता ने आरोप लगाया कि हत्या में शामिल आरोपियों के घरों पर अभी तक बुलडोजर नहीं चलाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि हत्या में शामिल एक आरोपी दरोगा का पुत्र है, जिसके कारण स्थानीय पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है। कैंडल मार्च के दौरान पूरा माहौल गमगीन रहा। हरिओम की याद में आए सभी लोगों की आंखें नम थीं और उन्होंने मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/98mnaOM