हरदोई मेडिकल कॉलेज में बोन कैंसर का सफल ऑपरेशन:डॉ. सुरेंद्र गहलोत ने महिला को दी नई जिंदगी, एक सप्ताह पहले हुई भर्ती

हरदोई मेडिकल कॉलेज के आर्थो विभाग ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। चिकित्सकों ने हड्डी के कैंसर (ट्यूमर) से पीड़ित महिला सरिता का सफल ऑपरेशन किया है, जिससे उसे नई जिंदगी मिली है। सरिता पिछले पांच महीनों से हाथ की हड्डी में कैंसर के कारण गंभीर रूप से पीड़ित थी और कई अस्पतालों में इलाज के बावजूद उसे राहत नहीं मिली थी। एक सप्ताह पहले सरिता को उसके परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुरेंद्र गहलोत ने जांच के बाद ऑपरेशन की सलाह दी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिवार शुरू में हिचकिचा रहा था, लेकिन डॉक्टर के समझाने पर वे सर्जरी के लिए राजी हो गए। डॉ. सुरेंद्र गहलोत ने एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. विकास चंद्रा और आर्थो विभाग की टीम के साथ मिलकर यह जटिल सर्जरी की। ऑपरेशन के दौरान, चिकित्सकों ने ट्यूमर से प्रभावित हड्डी को हटाकर उसकी जगह पैर के घुटने के पास की हड्डी लगाई और उसे प्लेट से मजबूत किया। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और सरिता अब स्वस्थ हो रही है। आर्थो विभागाध्यक्ष डॉ. ब्रह्मप्रकाश ने टीम के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने बताया कि ट्यूमर को आगे की जांच के लिए पैथोलॉजी भेजा गया है और उम्मीद है कि सरिता जल्द ही अपने हाथ से सामान्य कार्य कर पाएगी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जे.बी. गोगोई ने इस उपलब्धि को चिकित्सकों और पूरे मेडिकल कॉलेज के लिए गौरव का विषय बताया। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में इस तरह के ऑपरेशन पर लगभग एक लाख रुपये का खर्च आता है, जबकि यहां यह सर्जरी कम खर्च में सफलतापूर्वक की गई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2edRt43