हरदोई में 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़:पुलिस की गोली से घायल, अस्पताल में भर्ती; धार्मिक स्थलों से चोरी और गैंग एक्ट में था नाम

हरदोई पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मोहर्रम अली को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और कई गंभीर अपराधों में वांछित था। गिरफ्तार अभियुक्त मोहर्रम अली पुत्र टकौनू उर्फ छोटकन्नू, ग्राम सतौथा, थाना हरपालपुर का निवासी है। वह धार्मिक स्थलों से घंटे और कीमती सामान चोरी करने सहित कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ मु.अ.सं. 287/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी हरदोई ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। घेराबंदी में फंसा, पुलिस पर की फायरिंग पुलिस को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश बावन रोड-हरदोई बाईपास की ओर आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। हथियार और बाइक बरामद, कई थानों में दर्ज मुकदमे घटनास्थल से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक HF डिलक्स मोटरसाइकिल बरामद की है। मोहर्रम अली के खिलाफ हरपालपुर, कोतवाली शहर और कोतवाली देहात थानों में चोरी, हथियार अधिनियम और गिरोहबंदी अधिनियम सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम को मिली सफलता इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, निरीक्षक इख्तियार हुसैन, उपनिरीक्षक विश्वास शर्मा, उपनिरीक्षक वासु कुमार और हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र शाक्य की अहम भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/t7dJcny