हरदोई में सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव:गर्दन पर चोट के निशान, परिजनों ने गांव के लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई जिले के थाना अरवल क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। श्रीमऊ गांव के रहने वाले नन्हेंलाल पुत्र लखन का शव श्रीमऊ भद्र मार्ग पर राकेश यादव के मकान से 400 मीटर की दूरी पर खून से सना मिला। मृतक नन्हेंलाल कश्यप बिरादरी से थे और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। शव की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अमित सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर और गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक के पिता लखन ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर