हरदोई में संचारी रोग अभियान शुरू:नगर पालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारम्भ, 31 अक्टूबर तक चलेगा
हरदोई में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान का शुभारंभ रविवार को किया गया। स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित जिला महिला चिकित्सालय में नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा ने फीता काटकर और प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भावनाथ पांडे ने बताया कि यह अभियान 5 से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 23 सितंबर और 3 अक्टूबर को हुई बैठकों में सभी संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान 2017 से लगातार चलाया जा रहा है और मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है, जिससे जिले में संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण संभव हुआ है। 3 तस्वीरें देखें… अभियान के तहत 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगी। वे बुखार के मरीजों, टीबी, फाइलेरिया, स्क्रब टाइफस, लेप्टोस्पायरोसिस, कुष्ठ रोग और कुपोषण के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान करेंगी। जिन घरों में मच्छर का लार्वा मिलेगा, उसकी सूचना ब्लॉक और जिला मुख्यालय को भेजी जाएगी। नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। जिला मलेरिया अधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर यूनीसेफ, फैमिली हेल्थ इंडिया, जेएसआई और डब्ल्यूएचओ के जिला समन्वयक भी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/McSKDFn
Leave a Reply