हरदोई में लूट के दौरान बुजुर्ग की मौत:चोरों ने दुकान में घुसकर पीटा था, इलाज के दौरान दम तोड़ा

हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात हुई लूट की वारदात में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। चोरों ने आगमपुर तिराहा स्थित एक ज्वेलरी दुकान में चोरी के प्रयास के दौरान बुजुर्ग दुकानदार को पीटा और पेड़ से बांध दिया था। मुरीदापुर निवासी 70 वर्षीय राम सुरेश की आगमपुर तिराहा के पास मिठाई की दुकान है। शुक्रवार रात वे अपनी दुकान पर सो रहे थे। देर रात उन्हें पास की स्नेहल ज्वेलर्स दुकान में चोरी होने का आभास हुआ। जब वे बाहर आए, तो उन्होंने चोरों को दुकान का ताला तोड़ते देखा। चोरों ने उन्हें पकड़ लिया, बुरी तरह पीटा और यूकेलिप्टस के पेड़ से बांध दिया। इसके बाद उनके मुंह में कपड़ा ठूंसकर चोर मौके से फरार हो गए। सुबह परिजनों ने राम सुरेश की तलाश की, तो वे बेहोशी की हालत में पेड़ से बंधे मिले। उन्हें गंभीर अवस्था में पहले सीएचसी शाहाबाद, फिर मेडिकल कॉलेज और अंततः शाहजहांपुर ले जाया गया। रविवार रात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि यह मामला लूट और हत्या से संबंधित है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zxn4mRB