हरदोई में युवक की संदिग्ध मौत:आम के बाग में पेड़ से लटकता मिला शव, मामले की जांच कर रही पुलिस
अतरौली थाना क्षेत्र के गांव मुड़ियाखेड़ा में 20 वर्षीय शिवम अर्कवंशी का शव भरावन गांव के पास स्थित राजा साहब के आम के बाग में मिला। शिवम शनिवार सुबह से लापता थे। रविवार सुबह ग्रामीणों ने उनका शव पेड़ से लटकता देखा। उन्होंने तुरंत अतरौली पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए सण्डीला भेजा गया है। घटनास्थल की जांच से पता चला कि शिवम ने पहले एक पेड़ पर चढ़ने का प्रयास किया। सीधी डाल न मिलने पर वे दूसरे पेड़ पर चढ़े। वहां रस्सी के सहारे उन्होंने अपनी जान दे दी। ग्रामीणों के अनुसार शिवम मेहनती और मिलनसार स्वभाव के थे। उनके पिता जगपाल और परिवार के अन्य सदस्य शोक में डूबे हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply