हरदोई में घर में घुसकर हमला, VIDEO:5 लोग घायल, शराब पीकर अभद्रता, विरोध करने पर लाठी-डंडे से हमला

हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के टिलियापुर घटवासा गांव में दबंगों ने एक घर में घुसकर हमला कर दिया। इस घटना में घर के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय निवासी अंजलि पुत्री सुनील द्विवेदी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ लोग शराब पीकर उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। जब अंजलि ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने घर में मौजूद रिशु (16 वर्ष), अवनीश (34 वर्ष), गणेश (56 वर्ष) और उमाशंकर (42 वर्ष) पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में सभी पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद है। अरवल थाना अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल चिकित्सकीय परीक्षण और प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लगातार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। इस घटना से स्थानीय लोग सकते में हैं और इलाके में सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/r1ZJajK