हरदोई में ग्राम प्रधान लापता, गाड़ी-मोबाइल सड़क किनारे मिला:बहनोई को फोन कर जताई थी हत्या की आशंका

हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेडीजोर के ग्राम प्रधान यतीश सिंह उर्फ कल्लू संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। उनकी गाड़ी और मोबाइल फोन सड़क किनारे बरामद हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है।जानकारी के अनुसार, लापता होने से पहले प्रधान यतीश सिंह ने अपने बहनोई को फोन किया था। उन्होंने फोन पर अपनी हत्या की आशंका जताई थी और खुद को शहर कोतवाली क्षेत्र के मेढू गांव के पास होने की जानकारी दी थी।सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को सड़क किनारे से ग्राम प्रधान की गाड़ी और उनका मोबाइल फोन मिला। इसके बाद हरदोई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधान की खोजबीन के लिए कई टीमें गठित की हैं।पुलिस ने सर्विलांस कैमरों की मदद से भी प्रधान की तलाश शुरू कर दी है। हरदोई पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि इस प्रकरण में क्षेत्राधिकारी नगर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है।ग्राम प्रधान के अचानक लापता होने से स्थानीय ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। पुलिस ने ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की है ताकि यतीश सिंह की जल्द से जल्द बरामदगी सुनिश्चित की जा सके। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्राम प्रधान की सुरक्षा सुनिश्चित करने और घटना का जल्द खुलासा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मामला अभी जांच के अधीन है और पुलिस हर पहलू पर बारीकी से नजर रख रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xSmC7nK