हरदोई में गर्रा नदी से रोडवेज चालक का शव मिला:18 घंटे बाद एनडीआरएफ टीम ने किया बरामद, परिजनों ने शव की शिनाख्त

हरदोई के लोनार में गर्रा नदी से एक रोडवेज चालक का शव 18 घंटे बाद बरामद किया गया। चालक ने शनिवार शाम नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। फतेहपुर से आई एनडीआरएफ टीम की मदद से शव को निकाला गया। मृतक की पहचान 42 वर्षीय सुशील कुमार उर्फ पुत्तू के रूप में हुई है, जो लोनार गांव निवासी कृष्णपाल सिंह के पुत्र थे। वह रोडवेज बस चालक थे। शनिवार शाम करीब 6 बजे उन्होंने कोतवाली लोनार क्षेत्र में गर्रा नदी पुल से छलांग लगा दी थी। सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। शुरुआत में स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद कोतवाल लोनार की सूचना पर फतेहपुर से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जिसने नदी से शव बरामद किया। परिजनों ने शव की शिनाख्त की। सुशील कुमार उर्फ पुत्तू के परिवार में उनकी पत्नी नीलम के अलावा तीन बेटियां और दो बेटे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल लोनार अजय कुमार गौतम ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Z35Tkib