हरदोई में कांग्रेस ने डीएम के घेराव की दी चेतावनी:जनसमस्याओं पर उठाए सवाल, 3 अक्टूबर को मनाएगी ‘जन सरोकार दिवस’
हरदोई में कांग्रेस नेताओं ने शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। जिला कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन नघेटा रोड पर आयोजित बैठक में नेताओं ने कहा कि हरदोई की जनता महंगाई, बेरोजगारी, अतिक्रमण, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा बीजेपी सरकार इन मुद्दों पर संवेदनहीन बनी हुई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम पांडे ने आरोप लगाया कि “डबल इंजन की सरकार” केवल दिखावटी कार्यक्रमों में व्यस्त है, जबकि सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं व्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। पांडे ने घोषणा की कि कांग्रेस 3 अक्टूबर को “जन सरोकार दिवस” मनाएगी। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 12 विभागों से संबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर इन समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने युवाओं, किसानों और व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के साथ मिलकर इन मुद्दों पर संघर्ष करेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार सिंह ने केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने और देश की संपत्ति पूंजीपतियों को बेचने का आरोप लगाया। इस अवसर पर अजीत विशाल नंदवंशी, प्रेम प्रकाश वर्मा, राजेंद्र वर्मा, शिवा पाल, ज्ञानू पाल, बृजेश वर्मा, मेहताब अहमद, शिवम् अगिनहोत्री, फौजी महेंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में पार्टी जनहित के मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से उठाएगी और जनता की आवाज बुलंद करेगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/428cfXt
Leave a Reply