हरदोई के विकास भवन में आयकर विभाग की छापेमारी:ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय में टेंडर और टीडीएस की जांच
हरदोई के विकास भवन स्थित ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय में बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। बरेली मंडल की टीम ने पहुंचते ही परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्य से पूछताछ शुरू कर दी। यह छापेमारी टेंडरों के विज्ञापन, कर्मचारियों के वेतन में टीडीएस कटौती और बिलों से जुड़े मामलों की जांच के लिए की गई है। सूत्रों के अनुसार, टीम ने दस्तावेजों की गहन पड़ताल की और बिल व भुगतान से संबंधित रजिस्टर खंगाले। विकास भवन में अचानक हुई इस कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कई कर्मचारी अपने दफ्तरों से बाहर निकल आए, जिससे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। छापेमारी के दौरान जब टीम ने अकाउंटेंट को बुलाने को कहा, तो परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि अकाउंटेंट का एक्सीडेंट हो गया है और वह कार्यालय नहीं आ सका। हालांकि, आयकर अधिकारियों ने परियोजना निदेशक से कई सवाल पूछे और आवश्यक कागजात मांगे। विभागीय अधिकारियों ने मौखिक जानकारी में बताया कि जांच का मुख्य ध्यान टीडीएस और वित्तीय अनियमितताओं पर केंद्रित है। आयकर विभाग की टीम देर तक कार्यालय में मौजूद रही और फाइलों की जांच करती रही। इस कार्रवाई की खबर पूरे विकास भवन में फैलते ही अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी सकते में आ गए। आयकर विभाग की टीम ने अपनी जांच जारी रखी है, और इस छापेमारी से आगामी दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply