हरदोई के कॉलेज में करियर काउंसलिंग:सेवायोजन विभाग ने 78 छात्रों को कोर्स और स्वरोजगार की जानकारी दी
हरदोई के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर आयोजित हुआ। काउंसलर आलोक श्रीवास्तव, सची दीक्षित और वरिष्ठ सहायक श्रवण कुमार गुप्ता ने छात्रों को विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने फैशन डिजाइनिंग, नर्सिंग, ब्यूटी पार्लर और कंप्यूटर कोर्स के बारे में बताया। साथ ही इन क्षेत्रों में रोजगार और स्वरोजगार की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। वरिष्ठ प्रवक्ता राजबीर सिंह ने छात्रों को सफलता के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य को सामने रखकर आगे बढ़ने से सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से विशेषज्ञों का मार्गदर्शन लेने की अपील की। कार्यक्रम में सर्वेश शुक्ल और हंसराज कुशवाहा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। इस काउंसलिंग सत्र में 78 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्रों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया और करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply