हमीरपुर में 5 हजार परीक्षार्थी दे रहे PCS प्री परीक्षा:हाईवे पर भारी वाहन रोके गए, अतिरिक्त बसों का भी इंतजाम
हमीरपुर में पीसीएस प्री की परीक्षा 11 केंद्रों पर शुरू हो गई है। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में लगभग 5 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए दूर-दराज से आए परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन स्कैनिंग की गई। प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चस्पा होने की पुष्टि के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया। परिवहन निगम ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों का भी बंदोबस्त किया है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 11:30 बजे तक चलेगी। सभी 11 परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। केंद्रों और परीक्षा कक्षों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। परीक्षा ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की भी कक्ष में प्रवेश से पहले तलाशी ली गई। किसी भी परीक्षार्थी या कर्मी को चेहरा ढंककर केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी लगातार केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। कुल 4992 परीक्षार्थियों को उनके केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। इनमें उरई मार्ग पर झलोखर, राठ मार्ग पर निवाद और बिवांर, तथा महोबा रूट पर सुमेरपुर और मौदहा के लिए विशेष बसें शामिल हैं। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसें भी उपलब्ध हैं। परीक्षा के दिन यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। बीती रात 12 बजे से आज शाम 8 बजे तक मौरम और गिट्टी की लोडिंग पर भी प्रतिबंध है। यातायात सीओ शाहरुख खान ने बताया कि भारी वाहनों को मौदहा में बसवारी तिराहे के पास रोका गया है। यह कदम हाईवे पर जाम की स्थिति से बचने और यातायात को सुचारु रखने के लिए उठाया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2P9mhBy
Leave a Reply