हमीरपुर में सफाई कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:बीमारी और नशे की लत से मौत की आशंका, पोस्टमार्टम को भेजा गया शव
हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव निवासी सफाई कर्मी रामनरेश (40) की शुक्रवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह कदौरा नगर पंचायत में कार्यरत थे और ड्यूटी के दौरान कदौरा में पप्पू विश्वकर्मा के घर किराए पर रह रहे थे। बताया गया कि शुक्रवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तत्काल सीएचसी सरीला ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी सात साल पहले बच्चों के साथ गुजरात चली गई थी। रामनरेश के परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। पिता की मौत की खबर मिलते ही परिवार में दुख का माहौल है। परिजनों ने बताया कि रामनरेश लंबे समय तक शराब के आदी रहे थे। उन्होंने एक वर्ष पहले इलाज भी कराया था, जिसके बाद उन्होंने शराब छोड़ दी थी। गुरुवार रात भी उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।थाना प्रभारी पवन पटेल ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया यह मौत बीमारी और नशे की लत के कारण हुई प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राहुल सचान ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/52UwP7V
Leave a Reply