हमीरपुर में शौचालय केयरटेकर की हत्या मामला:पुलिस पुराने विवाद और चोरी के एंगल से कर रही जांच, संदिग्ध हिरासत में
हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के बौखार गांव में 20 सितंबर की रात सामुदायिक शौचालय की केयर टेकर ललिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद से गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीण लगातार ललिता के पति नंदराम को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंच रहे हैं। वहीं सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी दलों के नेता भी शोक संवेदना जताने पहुंचे। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने दो अहम बिंदुओं पर जांच तेज की है। पहला एंगल 2011 की उस वारदात से जुड़ा है, जब गांव में जानलेवा हमला हुआ था। उस मामले में नंदराम गवाह थे और आरोपित पिता-पुत्र को सजा हो चुकी है। पुलिस को आशंका है कि बदला लेने की नीयत से हमला किया गया होगा और नंदराम घर पर न मिलने से उनकी पत्नी को निशाना बनाया गया। दूसरा एंगल चोरी का है। वारदात के बाद घर से जेवर और नगदी गायब मिली है। आशंका जताई जा रही है कि चोरी करने पहुंचे आरोपियों को ललिता ने पहचान लिया और पकड़े जाने के डर से उनकी हत्या कर दी गई। इसी कड़ी में पुलिस ने गुजरात से हाल ही में लौटे एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही कुछ अन्य लोगों को भी संदेह के आधार पर थाने बुलाया गया है। थाना प्रभारी मयंक चंदेल का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं पर गहन जांच चल रही है। बहुत जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ललिता की हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया है। अब गांव वालों की निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं कि आखिर कब तक इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो सकेगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply