हमीरपुर में पटाखों के विस्फोट में दो युवक घायल:दुर्गा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, जेब में रखा था पटाखा
हमीरपुर जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में विसर्जन यात्रा के दौरान युवकों की जेब और हाथ में रखे पटाखों में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पहली घटना मौदहा कोतवाली क्षेत्र के तिंदूही गांव में हुई, जहां रोहित नामक युवक घायल हो गया। विस्फोट से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने उसे तुरंत मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे बांदा रेफर कर दिया गया। रोहित के पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और उसके हाथ का पंजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसी तरह की दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के चकदहा गांव में सामने आई। यहां 18 वर्षीय अजय नामक युवक की पैंट की जेब में रखे पटाखों में विस्फोट हो गया। इस हादसे में अजय की दोनों जांघों में गंभीर चोटें आई हैं। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से इस तरह के पटाखों का इस्तेमाल न करने की अपील करता रहा है। इसके बावजूद ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में इस तरह का हादसा हुआ हो; पहले भी धार्मिक आयोजनों के दौरान पटाखों से लोग घायल हुए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/M5zZ7SV
Leave a Reply