हजरतगंज में 8वीं की छात्राएं ACP-SHO बनीं:क्राइम मीटिंग में बोलीं- हर शिकायत पर सुनवाई होगी, महिला अपराध पर जीरो टॉलरेंस
लखनऊ के सबसे VIP पुलिस स्टेशन हजरतगंज में शनिवार सुबह नजारा ACP और SHO की कुर्सी पर अफसर नहीं बल्कि कक्षा आठ की दो छात्राएं बैठी नजर आईं। स्कूल यूनिफॉर्म में दोनों छात्राओं ने चार्ज लेते ही क्राइम मीटिंग की, रजिस्टर चेक किया और चौकी इंचार्जों को स्पष्ट निर्देश दिए। बोलीं- महिला अपराध के हर केस पर तुरंत कार्रवाई होगी। कक्षा आठ की छात्रा नव्या गुप्ता ने SHO का चार्ज संभालते ही हजरतगंज थाने में क्राइम मीटिंग बुलाई। वहीं ACP बनीं परिधि चौहान ने महिला अपराध समीक्षा की। बीते दिनों हुई घटनाओं की जानकारी ली। चौकी इंचार्जों को सख्त निर्देश क्राइम मीटिंग में छात्रा SHO नव्या ने चौकी इंचार्जों से कहा- कोई भी शिकायत आए तो तुरंत जांच होनी चाहिए, देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्रा ACP परिधि ने जोड़ा- महिला अपराध और महिला संबंधित सूचनाओं का त्वरित निस्तारण होना चाहिए। स्कूल यूनिफॉर्म में अफसर बनीं दोनों छात्राएं दोनों छात्राएं उच्च प्राथमिक विद्यालय राजभवन की हैं। चार्ज लेते ही दोनों ने कहा- पुलिस का काम जिम्मेदारी वाला है। हम भी आगे चलकर पुलिस अधिकारी बनना चाहती हैं। प्रभारी निरीक्षक बनी छात्रा नव्या गुप्ता बोलीं – सीएम योगी का महिला शक्ति मिशन बहुत अच्छा है। हमें भी लगा कि महिला सुरक्षा में हम भी योगदान दे सकते हैं। पुलिस टीम ने किया स्वागत चार्ज लेने के दौरान ACP विकास जायसवाल, प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह सहित पुलिस टीम मौजूद रही। दोनों छात्राओं को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YhwkPIH
Leave a Reply