हंसराज रघुवंशी ने की संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात:’राधे राधे बोलना’ भजन सुन खुश हुए संत प्रेमानंद, कहा- बहुत सुंदर

प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी शनिवार को वृंदावन पहुंचे। यहां संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। ‘राधे राधे बोलना तन का क्या पता, बरसाने की लाडली राधा, हर लेती हैं सब बाधा’ भजन सुनाया तो प्रेमानंद महाराज ने कहा- वाह बहुत सुंदर। हंसराज रघुवंशी शनिवार सुबह संत प्रेमानंद महाराज से एकांतिक मुलाकात करने के लिए उनके आश्रम केलीकुंज पहुंचे। यहां संत नवल नागरी महाराज ने उनका परिचय प्रेमानंद महाराज से कराया। इसके बाद संत प्रेमानंद महाराज को हंसराज रघुवंशी ने भजन सुनाया। 3 तस्वीरें देखिए भेंट की चुनरी और प्रसाद
हंसराज रघुवंशी ने प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। हंसराज रघुवंशी का भजन सुनकर प्रेमानंद महाराज प्रसन्न हुए। इसके बाद प्रेमानंद महाराज की तरफ से हंसराज को राधा रानी की प्रसादी चुनरी और प्रसाद भेंट किया गया। अब हंसराज रघुवंशी के बारे में जानिए हंसराज रघुवंशी का जन्म 18 जुलाई 1992 को हिमाचल प्रदेश के सोलन में हुआ। रघुवंशी का गांव कंदर है, जो सोलन और बिलासपुर की बाउंड्री पर स्थित है। रघुवंशी के पिता का नाम प्रेम रघुवंशी और मां लीला रघुवंशी हैं। उनकी स्कूली शिक्षा हिमाचल से ही हुई है। वह ग्रेजुएशन तक पढ़े हैं। नौकरी नहीं मिली तो घर लौट आए
हंसराज के घर के हालात अच्छे न होने पर वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए। उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और दिल्ली चले गए। यहां उन्होंने नौकरी के लिए काफी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद वह घर लौट आए। कैंटीन में भजन गाते थे, एक स्टूडेंट की सलाह से किस्मत बदली
घर लौटने के बाद हंसराज ने एक कॉलेज की कैंटीन में नौकरी शुरू कर दी। उन्हें गायकी का शौक था। वह कैंटीन में भजन गाते थे। जहां लोग और कॉलेज के स्टूडेंट्स उनके भजन सुनते थे। इसी दौरान कॉलेज के एक स्टूडेंट ने उन्हें सलाह दी कि वो अपने भजन रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डालें। हंसराज ने ऐसा किया और आज वह देश के लोकप्रिय गायक बन गए। ————— ये खबर भी पढ़ें… प्रेमानंद महाराज से राज कुंद्रा बोले- मेरी किडनी ले लीजिए:शिल्पा शेट्‌टी ने पूछा- राधा नाम जप कैसे करूं; संत ने दोनों को दिया जवाब बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्‌टी ने गुरुवार को प्रेमानंद महाराज से उनके वृंदावन स्थित केली कुंज आश्रम में मुलाकात की। साथ में पति राज कुंद्रा भी थे। शिल्पा ने संत प्रेमानंद से पूछा- शांति के लिए क्या करूं? महाराज ने कहा- आप सिर्फ राधारानी के नाम का जप करो। ये सब कुछ खुद कर देता है। जीवन को सरल बना देता है। फिर कुछ कठिन नहीं लगता। इस दौरान शिल्पा और राज हाथ जोड़कर संत प्रेमानंद का सत्संग सुनते रहे। पढे़ं पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1wraGX6