स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों पर राज्यमंत्री सख्त:दुद्धी में अवैध अस्पतालों और लैब पर होगी कार्रवाई; सीएमओ को दिए निर्देश
आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने शुक्रवार को दुद्धी का दौरा किया। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर श्रवण सिंह गौड के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। मंत्री को क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कई समस्याओं से अवगत कराया गया। इनमें दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न अनियमितताएं शामिल थीं। पोस्टमार्टम हाउस में डॉक्टर की तैनाती नहीं होने की समस्या बताई गई। आयुष से संबंधित दवाइयों की कमी की भी शिकायत की गई। क्षेत्र में गैर पंजीकृत अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटर का अवैध संचालन एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। अस्पताल का भवन जर्जर स्थिति में है। मंत्री ने मीडिया को बताया कि शासन की योजनाओं को मरीजों तक पहुंचाने में लापरवाही बरतने वालों की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी जाएगी। उन्होंने सीएमओ को अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में जल्द सुधार का आश्वासन दिया है। मंत्री भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने भी गए। कार्यक्रम में सुरेंद्र अग्रहरि, विशाल चौरसिया, मनोज सिंह, रामेश्वर राय, दीपक शाह, दिलीप पांडे, मनीष जायसवाल, रिंकी जायसवाल और प्रेमनारायण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply