‘स्वावलंबन कैंप’लाभार्थियों को किट व प्रमाण पत्र वितरित:डीएम, एसपी, पूर्व सांसद ने महिलापरक योजनाओं का लाभ दिया
लखीमपुर खीरी के मितौली तहसील में शनिवार को ‘मिशन शक्ति 5.0’ के तहत ‘स्वावलंबन कैंप’ का आयोजन किया गया। यह मेगा इवेंट नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित था। कैंप में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए। केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी महिलापरक योजनाओं से जुड़े विभागों ने स्टॉल लगाकर आवेदन भी प्राप्त किए। कार्यक्रम का संयोजन एसडीएम मधुसूदन गुप्ता और डीपीओ लवकुश भार्गव ने किया। इस ‘स्वावलंबन मेगा इवेंट’ का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर, ब्लॉक प्रमुख (बेहजम) बीना राज और प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद अधिकारियों ने लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और पांच छह माह के शिशुओं का खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार भी किया गया। मंच से डीएम, एसपी, पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर और प्रमुख बीना राज ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्ध महिला पेंशन और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लगभग 100 लाभार्थियों को ‘मिशन शक्ति सीएसआर किट’ प्रदान की। इस किट में मच्छरदानी, छाता, पानी की बोतल, दो पैकेट सेनेटरी नैपकिन और बैटरी सहित टॉर्च शामिल थी। इसी कार्यक्रम में बेहतर काम करने वाली पांच आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, 93 स्वयं सहायता समूहों को 1.84 करोड़ रुपये का सीसीएल (कैश क्रेडिट लिमिट) का डेमो चेक भी प्रदान किया गया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि सरकार की योजनाएं महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं। उन्होंने महिलाओं से आगे आकर इन योजनाओं का लाभ उठाने और खुद को समाज में सशक्त बनाने का आह्वान किया। एसपी संकल्प शर्मा ने महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी है। पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं की तरक्की ही समाज की असली प्रगति है। उन्होंने जोर दिया कि ‘मिशन शक्ति’ जैसी पहलें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होंगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OhDZMWE
Leave a Reply