स्मार्ट सिटी CEO ने किया ढमोला-पांवधोई का निरीक्षण:बोले-रिटेनिंग वॉल की गुणवत्ता की जांच कराएं, धीमी कार्य होने पर जताई नाराजगी

सहारनपुर नगरायुक्त एवं स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शिपू गिरि ने शनिवार को स्मार्ट सिटी और नगर निगम अधिकारियों के साथ पांवधोई एवं ढमोला नदी के संगम स्थल पर चल रहे पुल एवं रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और कार्यदायी संस्था को मैन पावर बढ़ाकर जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की जांच थर्ड पार्टी क्यूसीआई टीम से कराने के आदेश भी दिए। दरअसल, स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ढमोला नदी के निकट पांवधोई नदी की बाई पटरी को घंटाघर-देहरादून चौक वाली रोड से जोड़ने के लिए एक पुल का निर्माण कराया जा रहा है। पुल निर्माण कार्य अतिक्रमण के कारण लंबे समय तक बाधित रहा, लेकिन अतिक्रमण हटने के बाद अब रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सीईओ शिपू गिरि ने परियोजना प्रबंधक से स्थलीय जानकारी ली और मैप पर निर्माण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और थर्ड पार्टी से गुणवत्ता परीक्षण कराना अनिवार्य है। मौके पर पूरे मजदूर न मिलने पर सीईओ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि कार्य निर्धारित समय सीमा तक पूरा नहीं हुआ, तो किसी भी प्रकार का समय नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने मजदूरों की संख्या बढ़ाने और निर्माण कार्य की गति तेज करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता (निर्माण) सुरेश चंद, महाप्रबंधक (सिविल) दिनेश सिंघल, परियोजना समन्वयक शिवेंद्र प्रकाश, तथा स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारी और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jIphqsg