स्मार्ट मीटर से बढ़े बिजली बिल पर सपा का विरोध:प्रदर्शन कर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, किसानों को 24 घंटे बिजली की मांग

जालौन जिले में बढ़ते बिजली बिल और स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों को लेकर समाजवादी पार्टी ने सोमवार को उरई में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर व सपा सांसद नारायण दास अहिरवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। बिजली विभाग तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सपा नेताओं का कहना था कि स्मार्ट मीटर की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के चलते आम जनता और किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। जनता कर्ज के बोझ तले दबती जा रही सपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण आए दिन गलत बिल जनता को थमाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी से उपभोक्ताओं के बिल कई गुना बढ़कर आ रहे हैं। जिससे जनता कर्ज के बोझ तले दबती जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों में पर्याप्त बिजली न मिलने से सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है। जबकि उनके बिल बढ़ते जा रहे हैं। इस स्थिति से किसान और आम उपभोक्ता दोनों परेशान हैं। खेतों के लिए 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए विरोध प्रदर्शन के बाद समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि बिजली बिलों में हो रही गड़बड़ियों को तत्काल सुधारा जाए। किसानों व घरेलू उपभोक्ताओं को राहत दी जाए। साथ ही किसानों को उनके खेतों के लिए 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए। पार्टी ने यह भी मांग की कि बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि आम जनता को न्याय मिल सके। समाजवादी पार्टी जनहित में उग्र आंदोलन करेगी सपा सांसद नारायणदास अहिरवार ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर सरकार जनता की जेब पर डाका डाल रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों और उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो समाजवादी पार्टी जनहित में उग्र आंदोलन करेगी। सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने भी सरकार को चेताया कि यदि गलत बिलों को संशोधित कर किसानों और जनता को राहत नहीं दी गई, तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। जिसे किसी भी कीमत पर टाला नहीं जा सकता। जिलाधिकारी कार्यालय पर हुए इस प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। बिजली विभाग की नीतियों को जनविरोधी करार दिया। प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना और गलत बिलों से जनता का जीना मुहाल हो गया है। यदि सरकार ने समय रहते कदम नहीं उठाए तो सपा जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर