स्थायी लोक अदालत में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति:मऊ सहित 12 जिलों में 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों में स्थायी लोक अदालतों में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें मऊ, बांदा, कानपुर देहात, महोबा, पीलीभीत, संत कबीरनगर, मुरादाबाद, चित्रकूट, कासगंज, झांसी, सहारनपुर और मेरठ शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ, बाकर शमीम रिजवी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, 4/7 गोमती नगर विस्तार, लखनऊ को आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9giFEhL