स्टेशन पर लोको पायलट की पत्नी ने उतारी आरती:कानपुर में रेलकर्मी को करवाचौथ पर नहीं मिली छुट्टी, अधिकारी बोले- जांच होगी

कानपुर में एक लोको पायलट को करवा चौथ के दिन छुट्टी नहीं मिली। लोको पायलट की पत्नी करवा चौथ का व्रत थी। शाम को पति का इंतजार करती रही। लेकिन पति नहीं आया। इसके बाद पत्नी खुद कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंच गई। जब पति ट्रेन लेकर पहुंचा तो पत्नी ने आरती कर चलनी से चांद और फिर पति को देख रीति रिवाज से पूजा की। इसके बा पति के हाथों से पानी पिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लिखा कि छुट्टी न मिलने पर लोको पायलट की पत्नी सेंट्रल स्टेशन पहुंच गई। वहीं स्टेशन मास्टर अवधेश द्विवेदी ने कहा कि इस तरह से वीडियो बनाना और इसे वायरल करना एक पब्लिसिटी स्टंट बताया है। दो तस्वीरें देखिए… अब पढ़िए पूरा मामला
कानपुर के रहने वाले मुकेश कुमार रेलवे में लोको पायलट है। कल करवा चौथ था। लेकिन उनको छुट्टी नहीं मिली थी। उनकी पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखा था। जब पति के घर नहीं पहुंचने पर पति खूद सेंट्रल स्टेशन पर पहुंच गई।
इसके बाद प्लेटफॉर्म पर करवाचौथ का चांद पूजकर ,अपने रेलवे कर्मी पति की आरती कर चलनी से चांद और फिर पति को देख रीति रिवाज से पूजा की। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें पति बाकायदा रेलवे की ड्यूटी के दौरान हाथ में वायरलेस वाकीटाकी लिए हुए है। पत्नी ने करवाचौथ की पूजा कर पति से पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। वीडियो बनाना और वायरल करना एक पब्लिसिटी स्टंट
स्टेशन मास्टर अवधेश द्विवेदी ने कहा ने बताया- यह रेलवे कर्मचारी है, जिसका नाम मुकेश कुमार है। ड्यूटी और छुट्टी मिलने जैसी कोई बात नहीं है। रेलवे के कार्य में कोई बाधा नहीं हुई और न ही किसी को कोई असुविधा हुई। हां यह बात है की पूजा वहां से हटकर कहीं और भी की जा सकती थी। इस तरह से वीडियो बनाना और इसे वायरल करना एक पब्लिसिटी स्टंट है। कानपुर सेंट्रल डिप्टी CTM ने कहा- रेलवे कर्मचारियों को छुट्टी मिलने जैसी कोई बात नहीं है। हो सकता है कि पूजा करने के लिए वह यहां ड्यूटी के दौरान आ गई हो। इससे किसी ड्यूटी पर फर्क नहीं पड़ा है, न ही कोई कार्य बाधित हुआ है। ड्यूटी को लेकर किसी को तकलीफ भी नहीं हुई, वह काम भी कर रहा है। यह है कि वह पूजा थोड़ा सा वहां से हटकर अलग भी कर सकते थे। हालांकि इसकी जांच CODP करेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8KJfQke