स्टेट चैंपियनशिप के लिए मेरठ की टीम तैयार:प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ, छह जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में मंगलवार को क्रिकेट के मंडल स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों के आपस में मैच कराए गए। प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को चुना गया। 6 जिलों से पहुंचे खिलाड़ी
क्रिकेट का ट्रायल देने मेरठ समेत बुलंदशहर, हापुड , बागपत, गौतमबुद्वनगर और गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिनमे से बेहतर खिलाड़ियों को चुनकर स्टेट चैंपियनशिप के लिए चुना गया। कोच कोच अब्दुल आहद ने बताया कि बल्लेबाज और बोलर को एक संतुलित श्रेणी में चुनकर टीम तैयार की गई है। आजमगढ़ में होगी चैंपियनशिप
मेरठ मंडल की आज तैयार हुई टीम 13 अक्तूबर से आजमगढ़ में होने वाली स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। इसमे सभी मंडलों से इसी क्रम में तैयार की टीमों के साथ मुकाबला होगा। ट्रायल के दौरान क्षेत्रिए क्रीडा अधिकारी जितेंद्र यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों में छुपी प्रतिभांए सामने आती है और एक दूसरे से भी खिलाड़ी बहुत कुछ सीखते हैं। जिनका फायदा उन्हे आने वाले मुकाबले में खेलते समय भी मिलता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fgm9Hty