स्कूल की छुट्टी, 7 घंटे क्लासरूम में बंद रहा छात्र:पुलिस ने गेट खुलवाकर निकाला बाहर, शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप

रायबरेली के एक सरकारी स्कूल में सोमवार को शिक्षकों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया। स्कूल में पढ़ने वाला कक्षा 4 का छात्र संजीत छुट्टी के बाद क्लासरूम में ही बंद रह गया। शिक्षकों ने बिना जांचे ही कमरे पर ताला लगाकर घर चले गए। मामला भदोखर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर कुचरिया का है। परिजनों ने कहा कि संजीत किसी कारणवश छुट्टी के समय कक्षा में ही रह गया था। स्कूल बंद करते समय शिक्षकों को यह ध्यान नहीं रहा कि बच्चा अंदर मौजूद है। मासूम ने दरवाज़ा और खिड़की तोड़ने की कोशिश की। लेकिन बाहर नहीं निकल सका। जब देर शाम तक संजीत घर नहीं पहुंचा, तो परिजन परेशान हो गए। घर में उसका स्कूल बैग न मिलने पर उन्होंने स्कूल पहुंचे। वहां से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भदोखर पुलिस ने दरवाज़ा खुलवाकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शिक्षा विभाग को भी सूचना भेजी गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/D9HCfGL