सौतन ही निकली राजकुमारी की हत्यारी:जेठ ने कराया था मुकदमा, जलन होने के कारण गला दबाकर मार डाला

गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के गुलामपुरवा चौदहा मेटुकहा में 27 सितंबर को हुई राजकुमारी (40) की हत्या को लेकर आज आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के माध्यम से पता चला है। कि राजकुमारी की गला दबाकर हत्या की गई थी हत्या के बाद शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब मृतका राजकुमारी के जेठ गंगाराम ने उसकी सौतन चंचल उर्फ आंचल पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कटरा बाजार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने चंचल उर्फ आंचल की गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस टीमें गठित की हैं। ये टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। जेठ गंगाराम ने अपनी तहरीर में बताया है कि उनके भाई खुरभुर ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी राजकुमारी (40) और दूसरी पत्नी चंचल उर्फ आंचल (22) हैं। गंगाराम ने आरोप लगाया है कि चंचल उर्फ आंचल राजकुमारी से पहले से ही जलन रखती थी और अक्सर उनके बीच विवाद होता रहता था। गंगाराम के अनुसार, 26 सितंबर को दोपहर 2 बजे दोनों पत्नियां खेत की तरफ गई थीं। चंचल उर्फ आंचल तो घर लौट आई, लेकिन राजकुमारी गायब थी। परिजनों ने जब चंचल से पूछताछ की तो उसने गोलमोल जवाब दिए।अगले दिन, 27 सितंबर को दोबारा खोजबीन करने पर राजकुमारी का शव झाड़ी में मिला। गंगाराम ने आरोप लगाया है कि राजकुमारी को रास्ते से हटाने के लिए चंचल उर्फ आंचल उसे खेत के बहाने ले गई और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, फिर शव को झाड़ी में छिपा दिया। वहीं कटरा बाजार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि जेठ गंगाराम के तहरीर पर राजकुमारी की सौतन चंचल उर्फ आंचल के खिलाफ हत्या को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी को लेकर पांच पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द ही चंचल उर्फ आंचल को गिरफ्तार करके पूछताछ कर पूरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। जेठ ने बताया है की राजकुमारी और चंचल उर्फ आंचल दोनों के बीच आपस में जलन रहती थी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lDEZzLc