सोहावल CHC में गर्भ में बच्चे की मौत:स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप, CMO ने दिए जांच के आदेश

अयोध्या के सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। मिल्कीपुर क्षेत्र के कीन्हूपुर की सीता कुमारी के गर्भ में नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत की है। सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार शाम को प्रसव पीड़ा के चलते सीता को परिवार के सदस्यों ने अस्पताल पहुंचा था। शुरुआती जांच में सब कुछ सामान्य था। रात में स्टाफ नर्स ने दर्द का इंजेक्शन देकर आराम करने लगी। सीता की सासू मां ने बताया कि उन्होंने दो बार नर्स को जगाकर मरीज की खराब हालत की जानकारी दी। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। प्रसव पीड़िता छटपटाती रही लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। स्टाफ नर्स सुबह करीब 5 बजे मरीज को देखने आई और दर्द का इंजेक्शन लगा दिया। कुछ देर बाद पेट में कोई हलचल न होने पर जांच की गई। तो गर्भ में पल रहे सिर्फ की कोई हलचल रिपोर्ट में नहीं आई। जिसके चलते स्टाफ नर्स ने किसी तरीके से मृत्यु शिशु को बाहर निकाल इस दौरान सीता की हालत भी बिगड़ गई थी। परिजनों की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बनियान ने जांच कमेटी का गठन किया है। एक सप्ताह में कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर