सोशल मीडिया पर युवती को किया परेशान:प्रयागराज में फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील वीडियो वायरल, केस दर्ज
प्रयागराज के कैंट इलाके में एक युवती के साथ साइबर अपराध का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती का एडिट किया हुआ अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। आरोपी ने पहले युवती को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद उसने युवती की निजी तस्वीरों और वीडियो को एडिट किया। इसके बाद इस सामग्री को युवती के दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज दिया। पीड़िता के पिता ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से उनकी बेटी को इंस्टाग्राम पर लगातार अश्लील सामग्री मिल रही थी। इस घटना से पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। पुलिस ने आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply