सोनभद्र में 95 स्थानों पर रावण दहन:सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सबसे ऊंचा पुतला रेणुकूट में
सोनभद्र जिले में गुरुवार को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर रॉबर्ट्सगंज नगर सहित जिले के 95 स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, जिसके लिए रावण के पुतले तैयार कर लिए गए हैं। रावण दहन के बाद 12 स्थानों पर भरत मिलाप और राम दरबार की शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। इस वर्ष रेणुकूट में 90 फीट का सबसे ऊंचा रावण का पुतला जलाया जाएगा, जो पिछले साल की 80 फीट की ऊंचाई से 10 फीट अधिक है। चोपन में 85 फीट ऊंचे रावण का दहन होगा यह दस सिर वाले रावण की गर्दन चारों दिशाओं में घूमते हुए अट्टहास भी करेंगी। रेणुकूट के हिंडाल्को रामलीला मैदान में 90 फीट का रावण का पुतला जलाया जाएगा। ओबरा राम मंदिर ग्राउंड में 40 फीट और सेक्टर नौ के ग्राउंड में 30 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। अनपरा के ककरी शिव मंदिर मैदान और अनपरा परिसर के मैदान में 60-60 फीट ऊंचे रावण के पुतले जलाए जाएंगे। रेणुसागर के आदित्य बिड़ला इंटर कॉलेज के मैदान में 65 फीट ऊंचे रावण का दहन होगा।दशहरे के अवसर पर जगह-जगह भव्य मेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दूर-दराज से लोग रावण दहन देखने पहुंचेंगे। मेला समितियों द्वारा पर्व को भव्य बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VPgmCsl
Leave a Reply