सोनभद्र में 2.13 करोड़ के मादक पदार्थ नष्ट:पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाकर गांजा-हेरोइन को जलाया
सोनभद्र पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत वर्षों से जमा अवैध मादक पदार्थों को नष्ट किया है। म्योरपुर और पिपरी थाना क्षेत्रों से जब्त किए गए गांजा और हेरोइन की अनुमानित बाजार कीमत 2 करोड़ 13 लाख 21 हजार 600 रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर की गई। इस विनष्टीकरण अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने किया। वही जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) और नारकोटिक्स सेल के समन्वय से यह प्रक्रिया संपन्न हुई। बता दे कि न्यायालय द्वारा मादक पदार्थों के अधिग्रहण, भंडारण और विनष्टीकरण के लिए आदेश दिऐ गये थे जिसको देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर, रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में मादक पदार्थों का विनष्टीकरण किया गया। थानों में 62 केस दर्ज थे नष्ट किए गए मादक पदार्थों में थाना म्योरपुर के 6 और थाना पिपरी के 66 मामलों से संबंधित कुल 62 अभियोगों में जब्त 758 किलोग्राम 864 ग्राम गांजा शामिल था, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 1 करोड़ 89 लाख 71 हजार 600 रुपए थी। इसके अतिरिक्त, 10 अभियोगों में जब्त 117.5 ग्राम हेरोइन भी नष्ट की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 23 लाख 50 हजार रुपए थी। इन मादक पदार्थों का विनष्टीकरण के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला को दिया गया था जिसको पूर्ण पारदर्शिता और निर्धारित मानकों के अनुरूप देवेंद्र तिवारी (मैनेजर) और कैप्टन रोहित की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विनष्टीकरण की कार्यवाही के दौरान पिपरी थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय, चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर, म्योरपुर थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे और नारकोटिक्स सेल प्रभारी रामनगीना प्रधान भी मौजूद रहे। यह कार्रवाई जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और न्यायालय के निर्देशों पर पारदर्शिता, विधिक प्रक्रिया और सुरक्षा मानकों के साथ की गई। ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत यह कदम जनपद को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HsmEigN
Leave a Reply