सोनभद्र में भारी बारिश, कई गांव जलमग्न:दुबेपुर-रामपुर में सड़कें तालाब बनीं, घरों में पानी घुसा

सोनभद्र जनपद के अधिकांश हिस्सों में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को हुई मूसलाधार वर्षा से नगवां ब्लॉक क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे कई गांवों में घरों में पानी घुस गया है। ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर रहने को मजबूर हैं। नगवां ब्लॉक के दुबेपुर और रामपुर गांवों में स्थिति गंभीर है। दुबेपुर गांव में लगातार बारिश से सड़कें तालाब में बदल गई हैं और कई घरों के अंदर पानी भर गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरों में पानी घुसने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रामपुर गांव में कच्चे मकानों में रहने वाले लोग रात भर जागकर बारिश रुकने का इंतजार करते रहे। वर्षा के कारण कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घरों में रखा अनाज और अन्य सामान पानी में भीगकर खराब हो गया है, जिससे ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान हुआ है। कई ग्रामीणों ने स्कूल की बिल्डिंग को अस्थायी आश्रय बनाया है। ब्लॉक प्रमुख ने गांव में हालात देखे ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए नगवां ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह और विधायक प्रतिनिधि विकास मिश्रा ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। दुबेपुर, सोहदवल, वैनी, झरना, तेलियागंज, भैरोपुर और बरहुआ जैसे गांव सबसे अधिक प्रभावित रहे। दुबेपुर में जगदीश, श्रीनिवास, मोहन, राजू, भजन और इंद्रजीत सहित दर्जनों लोगों के घरों में पानी पूरी तरह भर गया है, जिससे उन्हें अपना घरेलू सामान बाहर निकालकर सुरक्षित जगह पर रहना पड़ा। खलियारी में दिनेश गुप्ता का कच्चा मकान गिर गया। पीड़ितों ने ग्राम पंचायत और प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की है। इसी तरह, साधन सहकारी समिति वैनी के गोदाम में पानी भर जाने से वहां रखी यूरिया खाद खराब हो गई है। वैनी, दुबेपुर, तेलियागंज और झरना सहित कई स्थानों पर रावर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर एक फुट से अधिक पानी बह रहा है। पानी का बहाव अभी भी निरंतर बढ़ रहा है, जिससे लोगों में चिंता बनी हुई है। दुबेपुर सबस्टेशन परिसर में भी दो फुट तक पानी जमा हो गया है। बाढ़ के हालातों की कुछ और तस्वीरें देखें

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HKX1CV0