सोनभद्र में जमीन विवाद में पिता-पुत्र ने किया हमला:बेटे, बहू और पत्नी को पीटा, हालत गंभीर; वाराणसी रेफर

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के महुरेसर गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर एक पिता और पुत्र ने अपने ही परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। इस हमले में बड़े बेटे मनीष सिंह, उनकी पत्नी खुशबू और मनीष की मां आशा गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, राठौर सिंह (पिता) और नागेंद्र सिंह (छोटा बेटा) ने सुबह लगभग दस बजे मनीष सिंह (37 वर्ष) को घर में बंद कर धारदार हथियार से हमला किया। मनीष की पत्नी खुशबू (28 वर्ष) और मां आशा के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर मनीष को बाहर निकाला। मनीष को खून से लथपथ देखकर खुशबू ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, जिस पर पिता-पुत्र ने उन पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। जब मनीष की मां आशा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें भी घायल कर दिया गया। किसी ग्रामीण ने पीआरवी पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद करमा, शाहगंज और सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल सोनभद्र भेजा। मनीष सिंह और खुशबू की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं आरोपी मौके से फरार हो। ग्रामीणों के अनुसार, विवाद की जड़ जमीन का बंटवारा है। राठौर सिंह ने अपनी लगभग पांच बीघे जमीन में से दो बीघे अपनी बहन मालती को दान कर दी है। बची हुई जमीन पर वह छोटे बेटे नागेंद्र सिंह के साथ खेती करते हैं। उन्होंने बड़े बेटे मनीष सिंह को जमीन में कोई हिस्सा नहीं दिया है। मनीष सिंह एक सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) चलाकर अपना जीवन यापन करते हैं, जबकि उनकी पत्नी खुशबू अपनी सास आशा के साथ मिलकर एक स्वयं सहायता समूह चलाती हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में तहरीर दी गई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा फिलहाल घायल का इलाज जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WNyQ59C