सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत:बारिश से बचने की कोशिश में जान गई, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सोनभद्र के म्योरपुर ब्लॉक की ग्रामसभा कुलडो मरी टोला मेढेरदाह में एक दुखद घटना सामने आई है। अनपरा थाना क्षेत्र की रहने वाली 46 वर्षीय मीना देवी की शुक्रवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मीना देवी, जो शिव मूरत की पत्नी थीं, गांव के पास के जंगल में बकरी चराने गई थीं। इस दौरान अचानक तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। दुर्भाग्यवश, उसी समय वहां आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गईं। घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद अन्य चरवाहों ने इस घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है और मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply