सोनभद्र पुलिस ने महिला कर्मियों को दिया ड्राइविंग प्रशिक्षण:मिशन शक्ति के तहत 22 को मिला लर्निंग लाइसेंस
सोनभद्र पुलिस ने बुधवार को तेज सिंह मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में महिला पुलिसकर्मियों के लिए विशेष ड्राइविंग प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में दोपहिया और चार पहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। परिवहन विभाग, सोनभद्र के सहयोग से संपन्न हुए इस सत्र में कुल 30 महिला पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। जिनमें से 22 ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लर्निंग लाइसेंस प्राप्त किए। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिला पुलिसकर्मियों को तकनीकी रूप से दक्ष और आत्मनिर्भर बनाना था। इसका लक्ष्य उन्हें ‘मिशन शक्ति’ की वास्तविक भावना से जोड़ना भी था, ताकि वे आपात स्थितियों, अभियानों और कानून-व्यवस्था की ड्यूटी में अधिक सशक्त भूमिका निभा सकें। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने वाहन संचालन की बारीकियों, सड़क सुरक्षा के नियमों, यातायात संकेतों की जानकारी, प्राथमिक यांत्रिक ज्ञान और सुरक्षित ड्राइविंग तकनीकों पर विशेष अभ्यास कराया। सीओ लाइन डॉ. चारू द्विवेदी ने कहा, “महिला पुलिसकर्मियों को वाहन संचालन में दक्ष बनाना केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम नहीं है, बल्कि ‘सुरक्षा से स्वावलंबन’ के लक्ष्य को साकार करने का प्रयास है। अब हमारी महिला कर्मी किसी भी ऑपरेशनल ड्यूटी या अभियान में अधिक सशक्त भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।” सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश्वर यादव ने सोनभद्र पुलिस की इस पहल को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि यह मिशन शक्ति अभियान को जमीनी स्तर पर नई दिशा प्रदान करने वाली एक मिसाल है। इस कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्यों में महिला पुलिसकर्मियों को तकनीकी दक्षता और आत्मनिर्भरता से जोड़ना, “महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन” की भावना को मूर्त रूप देना और पुलिस बल में महिलाओं की सक्रिय, सक्षम एवं आत्मविश्वासी भागीदारी को प्रोत्साहन देना शामिल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ignyRck
Leave a Reply