सैफई से लापता युवक आगरा से सकुशल बरामद:डिप्रेशन में भेजा था खुद ही फिरौती संदेश, पुलिस ने चेतावनी देकर परिजन को सौंपा
सैफई में शुक्रवार सुबह टहलने निकला युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। कुछ ही देर बाद उसके पिता के मोबाइल पर बेटे के नंबर से पांच लाख रुपये की फिरौती का संदेश आने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और कुछ घंटों में ही पूरे मामले से पर्दा उठा दिया। युवक को पुलिस टीम ने आगरा से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक शेयर मार्केट में निवेश करता था और हाल में हुए घाटे के कारण डिप्रेशन में था। मानसिक तनाव के चलते उसने खुद ही एक अन्य नंबर से अपने पिता को पांच लाख रुपये की फिरौती का संदेश भेजा था। सैफई निवासी रामकुमार यादव का बेटा प्रिंस यादव शुक्रवार सुबह करीब छह बजे रोज की तरह सैफई स्टेडियम में टहलने गया था। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद मिला, तो परिवारजन परेशान हो गए। इसी बीच पिता के फोन पर प्रिंस के नंबर से मैसेज आया— “पांच लाख रुपए खाते में जमा करो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।” संदेश पढ़ते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। पांच लाख की फिरौती के लिए मैसेज किया था सूचना मिलते ही सैफई थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम सक्रिय हो गई। मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई और प्रिंस के बैंक खाते की जांच शुरू की गई। खाते में करीब डेढ़ लाख रुपये की माइनस एंट्री मिलने पर पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। सीओ सैफई रामगोपाल शर्मा ने बताया कि तकनीकी जांच के आधार पर युवक की लोकेशन आगरा में मिली। वहां से पुलिस टीम ने उसे सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि शेयर मार्केट में नुकसान के कारण वह मानसिक तनाव में था और इसी वजह से उसने खुद ही फिरौती संदेश भेजा था। पुलिस ने युवक को हिदायत देते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि युवक की रविवार को पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा है, इसलिए उसे परामर्श देकर परिवार को सौंपा गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zAYiCy3
Leave a Reply